0%
Created by hindigyan

1 / 20

1. निम्न पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है?

'मंगन को देख पट देत बार-बार'

2 / 20

2. निम्न पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है?

'हे प्रभो! हमें दो जीवन दान।'

3 / 20

3. निम्न पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है?

'कॉंपा कोमलता पर सस्वर ज्यों मालकोश नव वीणा पर'

4 / 20

4. निम्न पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?

'नभ मंडल छाया मरुस्थल-सा दल बॉंध के अंधड़ आवे चला।'

5 / 20

5. निम्न पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है?

'मेरी भव बाधा हरौ राधा नागरि सोइ।
जा तन की झॉंई प्रत स्याम हरित दुति होई।'

6 / 20

6. निम्न पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है?

'रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून।
पानी गए न ऊबरे मोती मानुष चून।।'

7 / 20

7. निम्न पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?

'तब तो बहता समय शिला सा जम जाएगा।'

8 / 20

8. निम्न पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?

'चॅंवर सदृश डोल रहे सरसों के सर अनन्त।'

9 / 20

9. निम्न पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है?

'विपुल धन अनेकों रत्न हो साथ लाए।
प्रियतम बता दो लाल मेरा कहॉं है।'

10 / 20

10. जहॉं एक वस्तु या प्राणी की तुलना अत्यंत सादृश्य के कारण प्रसिद्ध वस्तु या प्राणी से की जाए, वहॉं ................ अलंकार होता है।

11 / 20

11. निम्न पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?

'मखमल के झूले पड़े हाथी-सा टीला।'

12 / 20

12. निम्न पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है?

'चिरजीवौ जोरी जुरै क्यों न सनेह गंभीर।
को घटि, ए वृषभानुजा वे हलधन के बीर।'

13 / 20

13. निम्न पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?

'यह देखिए, अरविंद-से शिशुवृंद कैसे सो रहे।'

14 / 20

14. निम्न पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?

'निर्मल तेरा नीर अमृत के सम उत्तम है।'

15 / 20

15. निम्न पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?

'हॉं भ्रष्ट शील के से शतदल।'

16 / 20

16. निम्न पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है?

'या अनुरागी चित की गति समुझै नहीं कोई।
ज्यों-ज्यों बूडे स्याम रंग, त्यों-त्यों उज्जलु होई।'

17 / 20

17. निम्न पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?

'पीपर पात सरिस मन डोला।'

18 / 20

18. निम्न पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?

'नदियॉं जिनकी यशधारा सी बहती हैं अब भी निशि-वासर।'

19 / 20

19. निम्न पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?

'सिंधु-सा विस्तृत और अथाह एक निर्वासित का उत्साह।'

20 / 20

20. किस अलंकार में प्रायः वाचक शब्द सा, सी, से, समान, सरिस, आदि देखने को मिलते हैं।

Your score is

0%

JOIN WHATSAPP CHANNEL JOIN TELEGRAM CHANNEL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *