व्याकरण » वाक्यांश हेतु एक शब्द

  वाक्यांश के लिए एक शब्द

जिसे जाना न जा सके  अज्ञेय
जहॉं पहुॅंचा न जा सके अगम्य
जो धन का दुरुपयोग करता है अपव्ययी
जो सबसे आगे रहता हो अग्रगामी, अग्रगण्य, अग्रणी
आशा से अधिक आशातीत
किसी चीज की खोज करने वाला अन्वेषक
जो सदा रहे शाश्वत, अमर
जिसका दमन न हो सके अदम्य
जिसका वर्णन न किया जा सके अवर्णनीय, वर्णनातीत
जो कम खर्च करता हो  अल्पव्ययी
जो आवश्यकतानुसार खर्च करे मितव्ययी
जिसकी आशा न की गई हो अप्रत्याशित
जिसे क्षमा न किया जा सके अक्ष्म्य
न करने योग्य अकर्मण्य
जिसका अनुभव इंद्रियों द्वारा न हो अतीन्द्रिय
जो इन्द्रियों के द्वारा न जाना जा सके  अगोचर
जो हटाया या छोड़ा न जा सके अनिवार्य, अपरिहार्य
जिसका मन या ध्यान कहीं और हो अन्यमनस्क
अंदर छिपा हुआ अन्तर्निहित
जिसका कोई शत्रु न हो अजातशत्रु
जिसमें धैर्य न हो अधीर
ईश्वर में विश्वास न रखने वाला नास्तिक
ईश्वर में विश्वास रखने वाला आस्तिक
अपनी प्रशंसा स्वयं करना आत्मश्लाघा
बड़ा-चढ़ा कर किया गया वर्णन अतिश्योक्ति
जो किसी का पक्ष न ले तटस्थ, निष्पक्ष
ऐसी आय जो निश्चित न हो आकाशवृत्ति, अनिश्चित आजीविका
बुरे मार्ग पर चलने वाला कुमार्गी
अच्छे मार्ग पर चलने वाला सन्मार्गी
कॉटों से भरा हुआ कंटकाकीर्ण
जो निरन्तर प्रयत्नशील हो कर्मठ
क्या करना चाहिए क्या नहीं निर्णय न लेने वाला किंकर्तव्य विमूढ़
जो छिपाने योग्य हो गोपनीय
जो देखने योग्य हो दर्शनीय
ध्यान देने योग्य ध्यातव्य
दूर (भविष्य) की सोचने वाला दूरदर्शी, अग्रशोची
शीघ्र चलने वाला द्रुतगामी
नया आया हुआ नवागन्तुक
जिसे लॉंघना कठिन हो दुर्लंघ्य
पत्तों से बनी कुटिया पर्णकुटी
जिस पर अभियोग लगाया गया हो अभियुक्त
जो तत्काल उत्तर/हल सोच ले प्रत्युत्पन्नमति
किसी विषय का पूर्ण विद्वान पारंगत, निष्णात, निपुण
बाद में मिलाया गया प्रक्षिप्त
इतिहास से पहले का प्रागैतिहासिक
ऑंख के सामने प्रत्यक्ष
युद्ध में स्थिर रहने वाला युधिष्ठिर
जिसे वाणी पर पूर्ण अधिकार हो वाचस्पति
एक ही समय में होने वाला समसामयिक, समकालीन
स्मरण कराने वाला  स्मारक
समान आयु का समव्यस्क

Pages: 1 2