व्याकरण » नुक़्ता

किसी व्यंजन अक्षर के नीचे लगाये जाने वाले बिंदु को नुक़्ता कहते हैं। उर्दू, अरबी, फ़ारसी भाषा से हिन्दी भाषा में आए क ख ग ज फ वर्ण को अलग से बताने के लिए इनका प्रयोग किया जाता है क्योंकि इन भाषाओँ से लिए गए शब्दों को हिन्दी में उच्चारित सही से नहीं किया जा सकता था। नुक़्ता के प्रयोग से उस वर्ण के उच्चारण पर अधिक दबाव आ जाता है।

जैसे: ‘खुदा’ का अर्थ है हिंदी में ‘खुदी हुई ज़मीन’ और नुक़्ता लग जाने से ‘ख़ुदा’ का अर्थ ‘भगवान’ हो जाता है।

नुक़्ते वाले कुछ शब्द

साफ़, दर्ज़ा, ज़रा, बाज़ार, तरफ़, ज़माना, ख़रबूज़े, ज़िन्दा, बरफ़, तेज़, बर्फ़, काफ़ी, सब्ज़ियों, मेहमाननवाज़ी, ज़िक्र, शराफ़त, गुज़र, उफ़, अफ़सर, दफ़्तर, ज़ोर, प्रोफ़ेसर, गुज़रने, परहेज़, चीज़ें, पुर्ज़े, फ़ायदा, मज़हबी, ऐतराज़, नमाज़, आज़ाद, रोज़े, गिरफ़्तार, रोज़, फौजी, ज़ुल्मों, हफ़्ते, ज़रूरत, सफ़ेद, ताज़े, हज़ारों, ज़मीन, फ़ीस, साफ़, सब्ज़ी, कमज़ोर, तूफ़ान, ज़रूर, इस्तीफ़ा, ज़ुल्म, फ़तवा, मज़दूर, ताज़ा, फ़कीर, फ़र्ज़, ज़ेवर, ज़ोर, फ़्रेंच, जि़ंदगी, इज़्ज़त, फ़रमान, रिलीज़, ब्लेज़र, ज़मानत, रफ़ू आदि

अंग्रेजी और उर्दू के शब्दों का सही शुद्ध उच्चारण करने के लिए शब्दों के नीचे बिंदु लगाकर उनके पढ़ने के तरीके में कुछ परिवर्तन किया जाता है । अगर संदर्भ के अनुसार नुक़्ता न लगाया जाये तो अर्थ का अनर्थ भी हो सकता है जैसे-

 

नुक़्ते के बिना अर्थ नुक़्ते के साथ अर्थ
गुल (फूल) ग़ुल (शोर)
राज (राज्य) राज़ (रहस्य)
खसरा (एक तरह की बीमारी) ख़सरा (हिसाब का कच्चा चिट्ठा)
जरा (बुढ़ापा) ज़रा (थोड़ा)
किताब (पुस्तक) क़िताब (कुर्ते आदि का गला)
गज (हाथी) गज़ (लंबाई की एक माप)
कमर (शरीर का भाग) क़मर (चंद्रमा)
बाग (बागडोर) बाग़ (उपवन)
फन (सांप का) फ़न (हुनर)
खाना (भोजन) ख़ाना (जगह)
सजा (सजावट) सज़ा (दंड)
खुदा (खुदाई) ख़ुदा (भगवान)
हैजा (युद्ध) हैज़ा (दस्त)
नुक्ता (बारीक) नुक़्ता (बिंदु)
तेज (तीर्व) तेज़ (चमक)
जमाना (ठोस अवस्था में लाना) ज़माना (दुनिया)

 

क़ अक्षर वाले नुक़्ता शब्द
क़ुरान क़लम क़सक
क़िरदार क़द क़रार
क़िताब क़यामत क़ाबिल
क़ामयाब क़त्ल क़तरा
फ़लक़ क़ामिल क़िल्लत
ख़ अक्षर वाले नुक़्ता शब्द
ख़त ख़्वाब ख़जाना
ख़ौफ़ ख़ाक ख़मीर
ख़ुदा ख़्याल ख़रगोश
ख़मीर ख़त ख़ाक
ख़िदमत ख़तरनाक ख़ुश्बू
ख़िलाफ़त ख़रबूजा ख़बर
अख़बार ख़जाना बतख़
ग़ अक्षर वाले नुक़्ता शब्द
ग़रीब ग़जब ग़ुल
ग़ालिब ग़ैर ग़रज़
बाग़ ग़ैरत ग़द्दार
ज़ अक्षर वाले नुक़्ता शब्द
ज़ोर ज़ब्त राज़
ज़मीन ज़्यादा सज़ा
आवाज़ बाज़ार तेज़
ज़मानत ज़रूरी ज़मीर
ज़मींदार ज़ोरदार मरीज़
ताज़ा ज़ेवर गज़ब
ज़रा ज़िंदगी जब्त
कर्ज़ ज़िक्र ज़मीर
परहेज़ दर्ज़ा सज़ा
रोज़ मज़हब नज़दीक
मर्ज़ चीज़े ज़िंदा
फ़ अक्षर वाले नुक़्ता शब्द
मुफ़्त फ़ांसी फ़ौज
फ़कीर फ़तवा काफ़ी
सफ़र साफ़ फ़रियाद
फ़र्श फ़र्द सफ़ेद
फ़र्क बर्फ़ फ़रियाद
फ़ायदा फ़ारसी फ़तवा
फ़िराक फ़र्ज फ़ेल
हमसफ़र शराफ़त फ़ितरत
फ़ौलाद अफ़सर मेहमाननवाज़ी
फ़ायदा गिरफ़्तार फ़रेब
फ़िल्म इस्तीफ़ा फ़िक्रमंद