इस पाठ के टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें।
JOIN WHATSAPP CHANNEL | JOIN TELEGRAM CHANNEL |
अंडे के छिलके (एकांकी) (पाठ का सार)
शब्दार्थ :- पुलटिस – हलवे की तरह पकाई हुई एक घरेलू दवा जो घाव पर बाँधी जाती है। कृतज्ञता – आभार। लच्छन – लक्षण। टिड्डियाँ – पंखों वाले लाल रंग के कीड़े जो दल बनाकर चलते हैं और फसल को हानि पहुँचाते हैं। खामखाह – बिना कारण, बेवजह। मरदूद – निकम्मा। एहतियात – बचाव, होशियारी। करतूत – काम, करनी।महरी – घर का काम करने वाली स्त्री। हील-हुज़्ज़त – कोशिश। दस्तूर – रीति, तरीका। तिलिस्म – जादू, इंद्रजाल। संझा – संध्या। झाँसा – धोखा। बाँच – पढ़।
तलब – इच्छा, माँग। सौगात – तोहफ़ा, उपहार।
इस पाठ के टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें।
JOIN WHATSAPP CHANNEL | JOIN TELEGRAM CHANNEL |
अंडे के छिलके (एकांकी) (प्रश्न-उत्तर)
प्रश्न – ‘पराया घर तो लगता ही है, भाभी’ अपनी भाभी-भाई के कमरे में श्याम को पराएपन का अहसास क्यों होता है?
उत्तर – अपने भाई की शादी से पहले भाई के कमरे की हालत सही नहीं थी। कमरे में सामान इधर-उधर बिखरा रहता था, लेकिन भाभी के आने के बाद कमरे की साफ-सफाई देखकर श्याम आश्चर्यचकित हो जाता है। इसलिए उसे भाभी-भाई के कमरे में पराएपन का अहसास होता है।
प्रश्न – एकांकी में अम्माँ की जो तसवीर उभरती है, अंत में वह बिलकुल बदल जाती है-टिप्पणी कीजिए।
उत्तर – एकांकी में अम्माँ की तसवीर एक ऐसे व्यक्तित्व के रूप में उभरती है जो अपने घर के सदस्यों को अंडे खाने और चंद्रकांता संतति जैसे साहित्य पढ़ने से रोकता है लेकिन अंत में जब ज्ञात होता है कि अम्माँ को कहीं न कहीं पहले से ही पता था कि घर में ये कार्य होते हैं और अम्माँ कुछ नहीं कहती, इससे अम्माँ के उदार हृदय का आभास होता है।
प्रश्न – अंडे खाना, ‘चंद्रकांता संतति’ पढ़ना आदि किन्हीं संदर्भों में गलत नहीं है, फिर भी नाटक के पात्र इन्हें छिपकर करते हैं। क्यों? आप उनकी जगह होते तो क्या करते?
उत्तर – नाटक के पात्र माँ के डर से अंडे खाना, चंद्रकांता संतति पढ़ना आदि कार्य करते हैं। उन्हे डर है कि यदि माँ को इस बात का पता चल गया तो उन्हें बुरा लगेगा। अगर हम उनकी जगह होते तो माँ को समझाने का प्रयास करते।
प्रश्न – राधा के चरित्र की ऐसी कौन सी विशेषताएँ हैं जिन्हें आप अपनाना चाहेंगे?
उत्तर –
- साहित्य का पठन।
- वाक्पटुता एवं चतुरता।
- धार्यशाली।
- विश्वासपात्र।
प्रश्न – (क) सरकार की धूम्रपान न करने की वैधानिक चेतावनी और बड़े-बुजुर्गों की धूम्रपान की मनाही के पीछे कौन से कारण हैं?
उत्तर – धूम्रपान से होने वाली बीमारियों के कारण सरकार और बड़े-बुजुर्ग धूम्रपान करने से मना करते है।
(ख) यदि आप अपने घनिष्ठ मित्र को चोरी-छिपे सिगरेट पीते देखें, तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी?
उत्तर – विद्यार्थी अपनी समझ से उत्तर दें।
क्विज/टेस्ट
इस पाठ के टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें।
JOIN WHATSAPP CHANNEL | JOIN TELEGRAM CHANNEL |