कक्षा 11 » जाग तुझको दूर जाना, सब आँखों के आँसू उजले – टेस्ट/क्विज

इस पाठ के प्रश्न-उत्तर के लिए क्लिक करें।

JOIN WHATSAPP CHANNEL JOIN TELEGRAM CHANNEL
जाग तुझको दूर जाना

0%
Created by egyan

जाग तुझको दूर जाना (महादेवी वर्मा)

1 / 30

निम्न में से किसका अर्थ जेल है?

2 / 30

‘सो गई आँधी’ में............... अलंकार है।

3 / 30

निम्न में से किसका अर्थ 'आल्यस्य में भरा हुआ' है?

4 / 30

'जाग तुझको दूर जाना' गीत में संघर्षशील स्वाधीनता सेनानी की आँखें कैसी दिखाई दे रही हैं?

5 / 30

व्योम का क्या अर्थ है?

6 / 30

सत्य कथन बताएँ- कवयित्री के अनुसार स्वतंत्रता संग्राम में शामिल वीरों को

  1. मोह में बंध जाना चाहिए।
  2. सुख-साधनों का मोह त्यागकर स्वतंत्रता के लिए बढ़ते रहना चाहिए।

7 / 30

कवयित्री के अनुसार संघर्षरत् वीर का कठोर हृदय किस चीज़ से गल गया है?

8 / 30

‘मधुप की मधुर’ ........................ अलंकार है।

9 / 30

'अंगार-शय्या' में कौन सा अलंकार है?

10 / 30

'तितलियों' से कवयित्री का क्या आशय है?

11 / 30

कवयित्री नाशवान पथ पर निशान छोड़ने को क्यों कह रही है?

12 / 30

‘सजेगा आज पनी’ – पानी में............ अलंकार है।

13 / 30

निम्न में से किसका अर्थ 'दृढ़ संकल्प' है?

14 / 30

सत्य कथन बताएँ- कवयित्री के अनुसार स्वतंत्रता संग्राम में शामिल वीरों को

  1. भौतिक आकर्षणों से दूर रहना चाहिए।
  2. बाधाओं से प्रेरणा लेते हुए अपनी हार को जीत में बदलना चाहिए।

15 / 30

कवयित्री के अनुसार क्रांतिकारी व्यक्ति किसके बदले मदिरा ले आया है?

16 / 30

‘जीवन-सुधा’ में............ अलंकार है।

17 / 30

'मोम के बंधन सजीले' से क्या अभिप्राय है?

18 / 30

'हिमगिरि के हृदय' में कौन सा अलंकार है?

19 / 30

'जाग तुझको दूर जाना' कविता में ............... रस है।

20 / 30

‘अंगार-शय्या' पर मृदुल कलियाँ बिछाना’ में.................... अलंकार है।

21 / 30

'अमरता-सुत' से क्या अभिप्राय है?

22 / 30

कवयित्री के अनुसार मौन रहने वाला ......................... भले ही आज आँसू बहाने लगे।

23 / 30

कवयित्री के अनुसार हृदय में....... होने पर ही आँखों में पानी सुशोभित होता है।

24 / 30

'जाग तुझको दूर जाना' गीत में किसको संबोधित किया गया है?

25 / 30

'जाग तुझको दूर जाना' कविता में ............... काव्य गुण है।

26 / 30

'जीवन-सुधा' में ............. अलंकार है।

27 / 30

निम्न में से आलोक का क्या अर्थ है?

28 / 30

कवयित्री के अनुसार स्वतंत्रता संग्राम में शामिल वीरों को किससे मुक्त होना होगा?

29 / 30

'जग तुझको दूर जाना' एक .............. है।

30 / 30

‘मदिरा माँग’ में कौन-साअलंकार है?

Your score is

0%

इस पाठ के प्रश्न-उत्तर के लिए क्लिक करें।

JOIN WHATSAPP CHANNEL JOIN TELEGRAM CHANNEL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *