कक्षा 11 » टॉर्च बेचने वाले टेस्ट/क्विज

इस पाठ के प्रश्न-उत्तर के लिए क्लिक करें।

JOIN WHATSAPP CHANNEL JOIN TELEGRAM CHANNEL
टॉर्च बेचने वाले (टेस्ट)

0%
Created by egyan

टॉर्च बेचने वाले

1 / 20

लेखक ने टॉर्च बेचने वाली कंपनी का नाम सूरज छाप ही क्यों रखा?

2 / 20

पहले वाले मित्र ने दूसरे मित्र से मिलने के बाद क्या काम शुरू किया?

3 / 20

टॉर्च बनाने वाली कंपनी का नाम था-

4 / 20

टॉर्च बेचने वाला मित्र किस अंधेरे को मिटाने की बात करता है?

5 / 20

'टॉर्च बेचने वाले' एक .................. कहानी है-

6 / 20

दोनों मित्र कहाँ जाने का निश्चय करते हैं?

7 / 20

'जहाँ अंधकार है वहीं प्रकाश है।' इसका क्या आशय है?

8 / 20

'किस्मत आजमाना' मुहावरे का क्या अर्थ है?

9 / 20

पाँच साल बाद दोनों मित्रों की मुलाकात कहाँ होती है?

10 / 20

‘सवाल के पाँव जमीन में गहरे गड़े हैं। यह उखड़ेगा नहीं।’ इस कथन में मुनष्य की किस प्रवृत्ति की ओर संकेत है?

11 / 20

भव्य पुरुष का दिखने में कैसा था?

12 / 20

भीतर के अंधेरे की टार्च बेचने और ‘सूरज छाप’ टार्च बेचने के धंधे में कौन-सा धंधा अधिक लाभदायक है?

13 / 20

'सनातन' का अर्थ है -

14 / 20

'लहूलुहान हो जाना' मुहावरे का अर्थ है -

15 / 20

टॉर्च बेचने वाले व्यक्ति का दोस्त क्या कर रहा था?

16 / 20

भव्य पुरुष ने कहा - ‘जहाँ अंधकार है वहीं .................. है’।

17 / 20

भव्य पुरुष किस अंधकार को दूर करने की बात कर रहा था?

18 / 20

दोनों मित्र किसका भय दिखाकर लाभ कमाते थे?

19 / 20

क्या हमें अधिक लाभ कमाने के लिए लोगों को धोखा देना चाहिए?

20 / 20

पाँच साल पहले दोनों दोस्तों के सामने क्या सवाल था?

Your score is

0%

इस पाठ के प्रश्न-उत्तर के लिए क्लिक करें।

JOIN WHATSAPP CHANNEL JOIN TELEGRAM CHANNEL

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *