0%
Created by hindigyan

1 / 20

1. "मैं सीढ़ियों पर चढ़ रहा था।"

-रेखांकित में कौन-सा पदबंध है?

2 / 20

2. "बच्चा उछलता कूदता आ रहा है।"

रेखांकित में कौन-सा पदबंध है?

3 / 20

3. "बेकार बैठनेवाले लोग जीवन में कभी सफल नहीं होते।"

रेखांकित में कौन-सा पदबंध है?

4 / 20

4. "वह वर्ष के अंत तक आएगा।"

रेखांकित में कौन-सा पदबंध है?

5 / 20

5. "भारत के प्रधानमंत्री आज विदेश-यात्रा पर हैं।"

रेखांकित में कौन-सा पदबंध है?

6 / 20

6. "वह चोरी छिपे, दबे पाँव आ रहा है।"

-रेखांकित में कौन-सा पदबंध है?

7 / 20

7. "सदा सत्य बोलनेवाले आप असत्य कैसे बोल रहे हैं?"

रेखांकित में कौन-सा पदबंध है?

8 / 20

8. "बच्चा रोते-रोते सो गया।"

-रखांकित में कौन-सा पदबंध है?

9 / 20

9. "वर्षा में लगाया पौधा बढ़ता ही चला जा रहा है।"

-रेखांकित में कौन-सा पदबंध है?

10 / 20

10. "दिनभर घूमने वाला छात्र असफल हुआ।"

-रेखांकित में कौन-सा पदबंध है?

11 / 20

11. "किसान ने साँप को पीट-पीटकर मारा।"

-रेखांकित में कौन-सा पदबंध है?

12 / 20

12. "पास के मकान में रहने वाली औरत मेरी परिचित है।"

रेखांकित में कौन-सा पदबंध है?

13 / 20

13. "उस घर के कोने में बैठा हुआ आदमी जासूस है।

-रखांकित में कौन-सा पदबंध है?

14 / 20

14. "अब दरवाजा खोला जा सकता है।"

-रेखांकित में कौन-सा पदबंध है?

15 / 20

15. "तालाब में खिला हुआ फूल देखो।"

रेखांकित में कौन-सा पदबंध है?

16 / 20

16. "आसमान में उड़ती पतंग कट गई।"

-रेखांकित में कौन-सा पदबंध है?

17 / 20

17. "सीता गीता से अधिक चतुर है"

-रेखांकित में कौन-सा पदबंध है?

18 / 20

18. "मेहनत करनेवाला वह कैसे फेल हो गया?"

रेखांकित में कौन-सा पदबंध है?

19 / 20

19. "वह आधी रात तक आया।"

रेखांकित में कौन-सा पदबंध है?

20 / 20

20. "स्वागत के लिए आए छात्र यहाँ खड़े हैं।"

-रेखांकित में कौन-सा पदबंध है?

Your score is

0%

JOIN WHATSAPP CHANNEL JOIN TELEGRAM CHANNEL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *