व्याकरण » मुहावरे

‘मुहावरे’ टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें।

JOIN WHATSAPP CHANNEL JOIN TELEGRAM CHANNEL

 

मुहावरा अर्थ
अंग-अंग ढीला हो जाना थक जाना
अँगारे उगलना क्रोध में कठोर वचन कहना
अपने पाँव पर आप कुल्हाड़ी मारना स्वयं अपनी हानि करना
अंग-अंग मुस्काना बहुत प्रसन्न होना
अपने मुॅंह मियाँ मिट्ठू बनना अपनी प्रशंसा स्वयं करना
अपना उल्लू सीधा करना मतलब निकालना
अकल घास चरने जाना/अकल पर पर्दा पड़ना बुद्धि भ्रष्ट होना
अँगूठा दिखाना काम करने से साफ इंकार कर देना
अँधेरे घर का उजाला इकलौता पुत्र
अगाड़ी-पिछाड़ी बाँधना सब तरह के प्रबंध करना
आड़े हाथों लेना खरी खरी सुनाना
आस्तीन का साँप धोखेबाज मित्र
आँखों (नजरों) से गिरना सम्मान रहित होना
आँखों में धूल झोंकना धोखा देना
आँखों का काँटा अप्रिय व्यक्ति
आँखों में चरबी उतरना अभिमान होना
आँखेँ पथरा जाना प्रतीक्षा में थक जाना
आँखेँ खुलना अक्ल आना
आँखों पर पर्दा पड़ना लाभ के कारण सच्चाई न दिखना
आँखों का तारा बहुत प्यारा
आँख उठाना बुरी तरह देखने का साहस करना
आँखों में रात काटना रात भर जागना
आँखों में खटकना बुरा लगना
आकाश से बातें करना अधिक ऊँचा होना
आटे दाल का भाव मालूम होना कठिनाई का अनुभव होना
आपे से बाहर होना अधिक क्रोध से काबू में न रहना
आसमान सिर पर उठाना अधिक शोर मचाना
आँधी के आम सस्ती चीज
आकाश पाताल का अंतर बहुत अधिक अंतर
आग में घी डालना क्रोध को बढ़ाना
आकाश के तारे तोड़ना असंभव कार्य करना
आकाश पाताल एक करना अत्यधिक परिश्रम करना
अरण्य रोदन व्यर्थ प्रयास
औघट घाट चलना उचित मार्ग छोड़ अनुचित मार्ग अपनाना
आसमान में थिगली लगाना चतुराई दिखाना
ईद का चाँद बहुत कम दिखाई देने वाला
ईंट से ईंट बजाना नष्ट-भ्रष्ट करना
ईंट का जवाब पत्थर से देना बढ़-चढ़ कर उत्तर देना
उॅंगली उठाना निन्दा करना
उॅंगली पर नचाना वश में करना
उॅंगली पकड़ कर पहुॅचा पकड़ना तनिक सा सहारा पाकर सारे पर अधिकार करना
उड़ती चिड़िया पहचानना दूर की बात जान लेना
ऊॅंट के मुॅंह में जीना अधिक आवश्यकता में कम वस्तु मिलना
उॅफ़ंची दुकान फीके पकवान आडम्बर अधिक पर तत्व कुछ नहीं
एक लकड़ी से हॉंकना सबसे एकसा व्यवहार (अज्ञानतापूर्ण)
एड़ी-चोटी का पसीना बहाना बहुत परिश्रम करना
एक अनार सौ बीमार माँग अधिक पूर्ति कम
एक नजर से देखना सबके साथ समान व्यवहार करना
ऐंठ लेना ठग लेना
ऐंठ निकलना घमंड दूर होना
ओखली में सिर देना जानबूझकर विपत्ति में पड़ना
कंगाली में आटा गीला होना एक मुसीबत के रहते दूसरी मुसीबत आना
कमर कसना तैयार होना
कलई खुलना रहस्य प्रकट होना
कलेजा मुॅंह को आना अत्यंत व्याकुल होना
कलेजा छलनी होना दिल बहुत दुखी होना
कफन सिर से बॉंधना मरने के लिए तैयार होना
कानों-कान खबर न होना बिलकुल खबर न होना
कान पर जूँ तक न रेंगना कुछ असर न होना
कोल्हू का बैल दिन-रात परिश्रम करने वाला
कूप मण्डूप होना अल्पज्ञ होना
कान खड़े होना सावधान होना
कुल्डिया में गुड़ घोलना गुप्त रूप से कोई कार्य करना
कुएँ में भॉंग पड़ना सबकी अक्ल मारी जाना
किस खेत की मूली महत्वहीन
खेत रहना युद्ध में मर जाना
खून का घूॅंट पीकर रह जाना क्रोध को रोक लेना
खिचड़ी पकाना षडयंत्र रचना, छिपकर सलाह करना
खून का प्यास मरने मारने पर उतारू
गड़े मुर्दे उखाड़ना पिछली बाताें को याद करना
गिरगिट की तरह रंग बदलना किसी बात पर स्थिर न रहना
गागर में सागर भरना बड़ी बात को संक्षेप में कहना
गाँठ का पलोथन लगाना जेब से पैसा खर्च करके दूसरों का काम करना
गोद सूनी होना संतान की मृत्यु होना
गुड़ देकर मारना कपटपूर्ण व्यवहार करना
गंगा लाभ होना देहान्त होना
गाजर मूली समझना तुच्छ समझना
गाँठ खुलना या गुत्थी सुलझना झंझट दूर होना
घर में गंगा बहना पास में ही मनचाही वस्तु मिलना
घड़ों पानी पड़ना लज्जित होना
घाट-घाट का पानी पीना बहुत अनुभवी होना
घाव हरा होना दुःख की याद आना
घास खोदना व्यर्थ समय गॅंवाना
घाव पर नमक छिड़कना दुःखी का हृद्य दुखाना
घात में रहना किसी का अनिष्ट करने के लिए मौका ढूॅंढना
घी के दीये जलाना खुशी मनाना
घोड़े बेचकर सोना निश्चिंत होना
घर फूॅंककर तमाशा देखना अपना नुकसान कर आनन्द मनाना
घर का न घाट का कहीं का भी न रहना
घर की मुर्गी दाल बराबर आसानी से प्राप्त वस्तु का विशेष आदर न होना
घर में चूहे कूदना अति दरिद्र होना
घोंट कर पी जाना रट लेना
चादर से बाहर पैर पसारना अपनी सामर्थ्य से अधिक खर्च करना
चूड़ियाँ पहनना कायर बनना
चुल्लू भर पानी में डूब मरना शर्म अनुभव करना
चेहरा उतरना उदास होना
छठी का दूध याना आना भारी संकट में पड़ना
छक्के छुड़ाना बुरी तरह हराना
छाती पर मूँग दलना जी दुखाना
छाती पर साँप लोटना द्वेष से जलना
छुपा रुस्तम भीतर ही भीतर काम करने वाला
जान में खेलना जीवन का मोह त्याग कर काम करना
जली-कटी सुनाना कठोर शब्दों का प्रयोग
जिस हाँड़ी में खाना उसी में छेद करना उपकार के बदले अपकार
जी उचट जाना मन न लगना
जीवन की घड़ियाँ गिनना मृत्यु समीप होना
टकटकी लगाना लगातार ध्यानपूर्वक देखते रहना
टेढ़ी खीर कठिन काम
टका सा जवाब देना कोरा उत्तर देना
टोपी उछालना अपमानित करना
टूट पड़ना आक्रमण करना
ठिकाने लगाना खर्च कर देना, खत्म कर देना
ठोकरें लगना भूल के कारण हानि होना
ठकुर सुहाती करना चापलूसी करना
डूबते को तिनके का सहारा संकट में थोड़ी सी सहायता
तिल का ताड़ बनाना मामूली बात को बढ़ा चढ़ा कर कहना
तीन-तेरह होना बिखर जाना
तू-तू मैं मैं होना बातों-बातों में लड़ाई होना
त्राहि-त्राहि करना सहायता के लिए पुकारना
थाली का बैंगन सिद्धांत हीन, अस्थिर विचारों वाला
दर-दर भटकना जगह-जगह फिरना
दाल में कुछ काला होना कुछ गड़बड़ लगना
दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करना खूब उन्नति करना
दाल न गलना तरकीब न चलना
दूध का दूध पानी का पानी ठीक न्याय
दाँतों तले अँगुली दबाना आश्चर्य प्रकट करना
दाँत खट्टे करना बुरी तरह हराना
दो नावों में पैर रखना दो तरफ चलने की कोशिश करना
दुम दबा कर भागना डर कर भागना
दाँत पीसना क्रोध करना
दाने-दाने को तरसना बहुत गरीब होना
दिमाग सातवें आसमान पर होना बहुत घमण्ड होना
धज्जियॉं उड़ाना नष्ट-भ्रष्ट करना
धूप में बाल सफेद करना अनुभवहीन
धुन सवार होना कुछ करने का ध्यान होना
धुन का पक्का सिद्धांत का पक्का
धूल में मिल जाना नष्ट हो जाना
नमक मिर्च लगाना बढ़ा-चढ़ा कर कहना
नाक में दम करना तंग करना
नाम कमाना प्रसिद्धि पाना
नौ दो ग्यारह होना भाग जाना
नानी याद आना बहुत संकट में पड़ना
नाक का बाल होना पक्का मित्र
नाक में नकेल या कौड़ी डालना विवश करना
नजरों से गिर जाना इज्जत बिगड़ना
नाकों चने चबवाना बहुत परेशान करना
पत्थर की लकीर पक्की बात
पहाड़ टूटना मुसीबत में पड़ना
पंजे उखड़ जाना हार कर भाग जाना
पलकें बिछाना स्वागत करना
पीठ दिखना पीछे हटना
पाँचों उॅंगलियॉं घी में होना लाभ ही लाभ होना
पेट में चूहे कूदना तेज भूख लगना
पेट पर लात मारना जीविका छीनना
पैरों तले जमीन खिसकना दुखद समाचार सुनकर घबरा जाना
पानी में आग लगाना असंभव कार्य करना
पानी उतरना लाज शर्म न रहना
परलोक सिधारना मरना
प्रथम ग्रास में मक्खी पड़ना आरंभ में ही विघ्ना पड़ना
फूँक-फूँक कर पाँव रखना सोच-समझ कर काम करना
फूला न समाना बहुत खुश होना
फूटी आँख न भाना बिल्कुल अच्छा न लगना
बगलें झाँकना निरुत्तर होना
बाल की खाल उतारना नुकताचीनी करना
बाग-बाग होना बहुत प्रसन्न होना
बहती गंगा में हाथ धोना अवसर का लाभ उठाना
बालू की भीत शीघ्र नष्ट होने वाला
भीगी बिल्ली बनना डर जाना
भिड़ के छत्ते को छेड़ना झगड़ालू से उलझना
भेड़ चाल चलना बिना सोचे समझे पीछे चलना
माथा ठनकना संदेह होना
मुॅंह में पानी आना जी ललचाना
मुॅंह तोड़ जवाब देना ऐसा उत्तर देना जिससे दूसरा निरुत्तर हो जाए
मुॅंह की खाना पराजित होना
मुट्ठी में करना वश में करना
मिट्टी खराब होना बेइज्जती होना
रंग में भंग होना प्रसन्नता के समय अनथे हो जाना
रफू चक्कर होना भाग जाना
राई का पहाड़ बनाना छोटी बात को बढ़ाकर कहना
रतन की परख होना विषम का अच्छा ज्ञान
रात-दिन एक करना निरंतर परिश्रम करना
लोहे के चने चबाना बहुत कठिनाइयों का सामना करना
विष उगलना कठारे वचना कहना
शेर के दाँत गिनना साहस का काम करना
शिकार होना वश में करना
वीरगति प्राप्त करना वीरता से लड़कर मरना
सब्ज बाग दिखलाना झूठी आशा दिखलाना
साँप की दूध पिलाना दुष्ट के साथ उपकार करना
सिर आँखों पर बिठाना अत्यधिक आदर करना
सितारा चमकना भाग्यवान होना
सिर देना बलिदान देना
सिर धुनना पछताना
सिर पकड़ कर रोना पश्चाताप करना
सिर पर भूत सवार होना बुद्धि भ्रष्ट होना
सिर पर चढ़ना अनुचित सरंक्षण करना
हाथ धोना खोना
हाथ पर हाथ रखकर बैठना खाली बैठना
हाथ साफ करना लेकर चल देना
हाथ मलना पश्चाताप करना
हवा से बातें करना अति शीघ्रता करना
हाथ-पाँव मारना प्रयत्न करना
हाथ तंग होना धन की कमी होना
हक्का-बक्का रह जाना अचरज में पड़ना
हजम करना हर लेना
हथेली पर सरसों जमाना असंभव कार्य करने का प्रयास करना
हाथों के तोते उड़ना घबरा जाना
हाथ-पॉंव फूल जाना घबरा जाना
हाथ बाँध कर खड़े होना सदा सेवा में उपस्थित रहना
हाथ खाली होना रुपया पैसा पास न होना
हिम्मत हारना निराश हो जाना
होश उड़ना घबरा जाना

‘मुहावरे’ टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें।

JOIN WHATSAPP CHANNEL JOIN TELEGRAM CHANNEL