व्याकरण » लिंग परिचय

‘लिंग परिचय’ टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें।

JOIN WHATSAPP CHANNEL JOIN TELEGRAM CHANNEL

संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति या वस्तु की पुरुष अथवा स्त्री जाति का बोध होता हैं उसे लिंग कहते हैं ।

लिंग के भेद

हिन्दी में लिंग के मुख्य रूप से दो भेद हैं :
(१) पुल्लिंग (Masculine Gender)
(२) स्त्रीलिंग (Feminine Gender)

पुल्लिंग

जिन शब्दों से पुरुष जाति का बोध होता है उन्हें पुल्लिंग शब्द कहते हैं । जैसे : पिता, भाई, शिव, हनुमान, लड़का, बैल ।

स्त्रीलिंग

जिन शब्दों से स्त्री जाति का बोध होता है उन्हें स्त्रीलिंग शब्द कहते हैं । जैसे : माता, बहन, यमुना, गंगा, बुआ, लड़की, लक्ष्मी, गाय ।

पुल्लिंग स्त्रीलिंग
अध्यापक अध्यापिका
अभिमानी अभिमानिनी
आदमी औरत
   
ऊँट ऊँटनी
काला काली
गायक गायिका
चौधरी चौधराइन
चूहा चुहिया
चालक चालिका
चोर चोरनी
देव देवी
दास दासी
नर नारी
नायक नायिका
पोता पोती
पंडित पंडिताइन
पिता माता
पत्र पत्रिका
पाठक पाठिका
पुरुष स्त्री
प्रधानाचार्य प्रधानाचार्या
पुत्र पुत्री
बैल गाय
बेटा बेटी
भाई बहन
मोटा मोटी
महोदय महोदया
मर्द औरत
राजा रानी
लड़का लड़की
लेखक लेखिका
वर वधू
संपादक संपादिका
सेवक सेविका
सम्राट साम्राज्ञी
साहब मेम
हँस हँसनी
हाथी हथिनी
   
   

‘लिंग परिचय’ टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें।

JOIN WHATSAPP CHANNEL JOIN TELEGRAM CHANNEL