0% Created by hindigyan 1 / 20 1. 'वह मुझे पसंद है इसलिए कि वह सुंदर है।'इस वाक्य में समुच्चय बोधक अव्यय है- A. सुंदर B. इसलिए कि C. ये सभी D. वह 2 / 20 2. 'सोहन पाठशाला गया था लेकिन पहुँचा नहीं था।'इस वाक्य में समुच्चय बोधक अव्यय है- A. गया B. लेकिन C. था D. सोहन 3 / 20 3. 'तुम काम कर सकते हो या पढाई।'इस वाक्य में समुच्चय बोधक अव्यय है- A. पढ़ाई B. कर C. या D. काम 4 / 20 4. 'जति अथवा मति ने गेंद मारी है।'इस वाक्य में समुच्चय बोधक अव्यय है- A. ने B. अथवा C. जति D. मति 5 / 20 5. 'अगर उसे काम नहीं होगा तथापि वह आ जाएगा।'इस वाक्य में समुच्चय बोधक अव्यय है- A. काम B. उसे C. तथापि D. आ 6 / 20 6. "वह मेरे पास आया था ताकि सहायता मांग सके।"- इस वाक्य में समुच्चय बोधक है- A. पास B. ताकि C. वह D. सहायता 7 / 20 7. 'न तुमने, न तुम्हारे भाई ने मेरी सहायता की।'इस वाक्य में समुच्चय बोधक अव्यय है- A. की B. न-न C. ने D. मेरी 8 / 20 8. 'तुम चलोगे तो मैं चलूँगा।'इस वाक्य में समुच्चय बोधक अव्यय है- A. इनमें से कोई नहीं B. मैं C. तो D. तुम 9 / 20 9. 'कुछ बनना है तो स्कूल जाओ।'इस वाक्य में समुच्चय बोधक अव्यय है- A. तो B. कुछ C. बनना D. है 10 / 20 10. 'तुम मेहनत करो अन्यथा असफल हो जाओगे।'इस वाक्य में समुच्चय बोधक अव्यय है- A. हो B. असफल C. अन्यथा D. करो 11 / 20 11. 'झूठ सच को भगवान जाने पर मेरे मन में एक बात आई है।'इस वाक्य में समुच्चय बोधक अव्यय है- A. को B. पर C. मेरे D. में 12 / 20 12. 'मैं जाऊँगा अथवा कैलाश जाएगा।'इस वाक्य में समुच्चय बोधक अव्यय है- A. कैलाश B. जाऊँगा C. अथवा D. मैं 13 / 20 13. 'श्याम ने उसे रोका था पर वह नहीं रुका।'इस वाक्य में समुच्चय बोधक अव्यय है- A. नहीं B. पर C. उसे D. रोका 14 / 20 14. 'जो मैंने हरिश्चन्द्र को तेजोभ्रष्ट न किये तो मेरा नाम विश्वामित्र नहीं।'इस वाक्य में समुच्चय बोधक अव्यय है- A. नहीं B. मैंने C. नाम D. तो 15 / 20 15. 'अब रात होने लगी है इसलिए दोनों अपनी-अपनी जगह से उठे।'इस वाक्य में समुच्चय बोधक अव्यय है- A. इसलिए B. अपनी-अपनी C. लगी D. दोनों 16 / 20 16. 'तुम पर कोई भरोसा नहीं करता क्योंकि तुम झूठ बोलते हो।'इस वाक्य में समुच्चय बोधक अव्यय है- A. नहीं B. क्योंकि C. कोई D. करता 17 / 20 17. 'क्या स्त्री क्या पुरुष सभी के मन में आनन्द छा रहा था।'इस वाक्य में समुच्चय बोधक अव्यय है- A. क्या-क्या B. मन C. सभी D. में 18 / 20 18. 'इस नाटक का अनुवाद मेरा काम नहीं था क्योंकि मैं संस्कृत नहीं जानता।'इस वाक्य में समुच्चय बोधक अव्यय है- A. का B. नहीं C. अनुवाद D. क्योंकि 19 / 20 19. 'तुम मेरी सहायता करोगे, इसीलिए मैं तुम्हारे पास आया हूँ।'इस वाक्य में समुच्चय बोधक अव्यय है- A. इसीलिए B. करोगे C. सहायता D. पास 20 / 20 20. 'मैं अंग्रेजी में कमजोर हूँ, अत: आप मेरी सहायता करें।'इस वाक्य में समुच्चय बोधक अव्यय है- A. मेरी B. अतः C. में D. आप Your score is 0% Restart quiz JOIN WHATSAPP CHANNEL JOIN TELEGRAM CHANNEL 2023-12-17