0% Created by hindigyan 1 / 20 1. "या तुम इस बार फ़ेल हो या पास।" -समुच्चय बोधक की पहचान करें। A. या B. फेल C. इस D. हो 2 / 20 2. "तुम वहाँ जाओगे तो अनर्थ हो जाएगा।" -समुच्चय बोधक की पहचान करें। A. तुम B. अनर्थ C. तो D. वहाँ 3 / 20 3. "सागर हिलोरे ले रहा था और हवा चल रही थी।" -समुच्चय बोधक की पहचान करें। A. चल रही B. और C. ले रहा D. चल 4 / 20 4. "चाहे तुम कुछ न कहो मैंने सुन लिया।" -समुच्चय बोधक की पहचान करें। A. चाहे B. कहो C. कुछ D. मैंने 5 / 20 5. "मछुआरा मछली पकड़ने के लिए बहुत मेहनत करता है ताकि उसकी मछली का आच्छा दाम मिले।" - इस वाक्य में समुच्चय बोधक कौन-सा शब्द है? A. ताकि B. लिए C. के लिए D. का 6 / 20 6. "श्रेष्ठ कार्य करो जिससे माँ-बाप गर्व कर सकें।।" - इस वाक्य में समुच्चय बोधक कौन-सा शब्द है? A. कार्य B. जिससे C. सकें D. करो 7 / 20 7. "वह पास हो जाता मगर उसने मेहनत नहीं की।" -समुच्चय बोधक की पहचान करें। A. हो जाता B. नहीं C. हो D. मगर 8 / 20 8. "अपना कमरा साफ कर लो अथवा गंदे कमरे में ही रहो।" -समुच्चय बोधक की पहचान करें। A. ही B. लो C. रहो D. अथवा 9 / 20 9. श्री शुकदेव मुनि बोले कि महाराज अब आगे की कथा सुनाएँ। -समुच्चय बोधक की पहचान करें। A. बोले B. अब C. की D. कि 10 / 20 10. "न हवा चली न बारिश हुई।" -समुच्चय बोधक की पहचान करें। A. न B. चली C. बारिश D. हवा 11 / 20 11. "अपना कमरा साफ कर लो अन्यथा बीमार हो जाओगे।" -समुच्चय बोधक की पहचान करें। A. कर B. बीमार C. अन्यथा D. हो 12 / 20 12. "नेता, अभिनेता एवं खिलाड़ी सभी समारोह में शमिल थे।" -समुच्चय बोधक की पहचान करें। A. थे B. शामिल C. सभी D. एवं 13 / 20 13. "अमरूद तथा केला फल ही हैं।" -समुच्चय बोधक की पहचान करें। A. ही B. हैं C. तथा D. फल 14 / 20 14. "तुम मेरी बात को ध्यान से सुनो नहीं तो गज़ब हो जाएगा।" -समुच्चय बोधक की पहचान करें। A. मेरी B. हो C. को D. नहीं तो 15 / 20 15. "पानी निकाल लो ताकि नहा सको।" -समुच्चय बोधक की पहचान करें। A. ताकि B. लो C. नहा D. निकाल 16 / 20 16. "क्या बच्चे क्या बूढ़े सभी होली के आनंद में मगन थे।" -समुच्चय बोधक की पहचान करें। A. के B. होली C. में D. क्या 17 / 20 17. "तुम आओगे तो मैं कभी नहीं आऊँगा।" -समुच्चय बोधक की पहचान करें। A. मैं B. तो C. कभी D. नहीं 18 / 20 18. "केशव पास हो गया परंतु कृष्ण नहीं।" -समुच्चय बोधक की पहचान करें। A. नहीं B. पास C. परंतु D. हो 19 / 20 19. "वह इस तरह डर रहा है जैसे उसने ही चोरी की हो।" -समुच्चय बोधक की पहचान करें। A. रहा है B. वह C. जैसे D. चोरी 20 / 20 20. "मैं तुम्हारी बात कर रहा हूँ न कि किसी दूसरे की।" -समुच्चय बोधक की पहचान करें। A. कर B. दूसरे C. मैं D. न कि Your score is 0% Restart quiz JOIN WHATSAPP CHANNEL JOIN TELEGRAM CHANNEL 2023-12-17