0% Created by hindigyan 1 / 20 1. निम्न में से समस्तपद 'नून-तेल' के लिए कौन-सा विग्रह और समास का नाम उचित होगा? A. नून और तेल, कर्मधारय समास B. नून और तेल, तत्पुरुष समास C. नून और तेल, अव्ययीभाव समास D. नून और तेल, द्वंद्व समास 2 / 20 2. निम्न में से समस्तपद 'गौरी-शंकर' के लिए कौन-सा विग्रह और समास का नाम उचित होगा? A. गौरी और शंकर, द्वंद्व समास B. गौरी और शंकर, तत्पुरुष समास C. गौरी ही है जो शंकर, कर्मधारय समास D. गौरी और शंकर, अव्ययीभाव समास 3 / 20 3. निम्न में से समस्तपद 'जन्म-मरण' के लिए कौन-सा विग्रह और समास का नाम उचित होगा? A. जन्म और मरण, द्वंद्व समास B. जन्म से मरण तक, तत्पुरुष समास C. जन्म और मरण, द्विगु समास D. जन्म से है जो मरण, कर्मधारय समास 4 / 20 4. निम्न में से समस्तपद 'सीता-राम' के लिए कौन-सा विग्रह और समास का नाम उचित होगा? A. सीता के लिए राम, बहुव्रीहि समास B. सीता से राम, अव्ययीभाव समास C. सीता और राम, द्वंद्व समास D. सीता के साथ राम, तत्पुरुष समास 5 / 20 5. निम्न में से समस्तपद 'ऊँच-नीच' के लिए कौन-सा विग्रह और समास का नाम उचित होगा? A. ऊँच और नीच, तत्पुरुष समास B. ऊँच और नीच, अव्ययीभाव समास C. ऊँच और नीच, द्वंद्व समास D. ऊँच और नीच, बहुव्रीहि समास 6 / 20 6. निम्न में से समस्तपद 'लेन-देन' के लिए कौन-सा विग्रह और समास का नाम उचित होगा? A. लेन-देन के बिना, अव्ययीभाव समास B. लेन-देन के लिए, तत्पुरुष समास C. लेन और देन, कर्मधारय समास D. लेन और देन, द्वंद्व समास 7 / 20 7. निम्न में से समस्तपद 'दूध-दही' के लिए कौन-सा विग्रह और समास का नाम उचित होगा? A. दूध ही है जो दही, कर्मधारय समास B. दूध और दही, अव्ययीभाव समास C. दूध के द्वारा दही, तत्पुरुष समास D. दूध और दही, द्वंद्व समास 8 / 20 8. निम्न में से समस्तपद 'भाई-बहन' के लिए कौन-सा विग्रह और समास का नाम उचित होगा? A. भाई और बहन, तत्पुरुष समास B. भाई और बहन, कर्मधारय समास C. भाई और बहन, द्वंद्व समास D. भाई और बहन, अव्ययीभाव समास 9 / 20 9. निम्न में से समस्तपद 'काला-गोरा' के लिए कौन-सा विग्रह और समास का नाम उचित होगा? A. काल और गोरा, अव्ययीभाव समास B. काल और गोरा, द्वंद्व समास C. काल और गोरा, तत्पुरुष समास D. काल और गोरा, बहुव्रीहि समास 10 / 20 10. निम्न में से समस्तपद 'अन्न-जल' के लिए कौन-सा विग्रह और समास का नाम उचित होगा? A. अन्न और जल, अव्ययीभाव समास B. अन्न और जल, बहुव्रीहि समास C. अन्न और जल, द्वंद्व समास D. अन्न के साथ जल, तत्पुरुष समास 11 / 20 11. निम्न में से समस्तपद 'राजा-प्रजा' के लिए कौन-सा विग्रह और समास का नाम उचित होगा? A. राजा और प्रजा, द्वंद्व समास B. प्रजा से प्रथक राजा, तत्पुरुष समास C. राजा और प्रजा, अव्ययीभाव समास D. प्रजा के लिए राजा है जो अर्थात राम, बहुव्रीहि समास 12 / 20 12. निम्न में से समस्तपद 'रुपया-पैसा' के लिए कौन-सा विग्रह और समास का नाम उचित होगा? A. रुपया और पैसा, द्वंद्व समास B. पैसे-पैसे से बना रुपया, अव्ययीभाव समास C. रुपया है जो पैसा, बहुव्रीहि समास D. रुपये में पैसा, तत्पुरुष समास 13 / 20 13. निम्न में से समस्तपद 'मार-पीट' के लिए कौन-सा विग्रह और समास का नाम उचित होगा? A. मार और पीट, द्वंद्व समास B. मार और पीट, कर्मधारय समास C. मार और पीट, अव्ययीभाव समास D. मार और पीट, तत्पुरुष समास 14 / 20 14. निम्न में से समस्तपद 'राधा-कृष्ण' के लिए कौन-सा विग्रह और समास का नाम उचित होगा? A. राधा और कृष्ण, द्वंद्व समास B. राधा के साथ कृष्ण, तत्पुरुष समास C. राधा के लिए कृष्ण, बहुव्रीहि समास D. राधा और कृष्ण, अव्ययीभाव समास 15 / 20 15. निम्न में से समस्तपद 'नर-नारी' के लिए कौन-सा विग्रह और समास का नाम उचित होगा? A. नर और नारी, तत्पुरुष समास B. नर और नारी, द्वंद्व समास C. नर और नारी, द्विगु समास D. नर और नारी, बहुव्रीहि समास 16 / 20 16. निम्न में से समस्तपद 'एड़ी-चोटी' के लिए कौन-सा विग्रह और समास का नाम उचित होगा? A. एड़ी और चोटी, तत्पुरुष समास B. एड़ी और चोटी, द्वंद्व समास C. एड़ी और चोटी, बहुव्रीहि समास D. एड़ी से चोटी तक, अव्ययीभाव समास 17 / 20 17. निम्न में से समस्तपद 'सही-गलत' के लिए कौन-सा विग्रह और समास का नाम उचित होगा? A. गलत को सही करने वाला है जो, बहुव्रीहि समास B. सही से गलत तक, अव्ययीभाव समास C. सही के साथ गलत, तत्पुरुष समास D. सही और गलत, द्वंद्व समास 18 / 20 18. निम्न में से समस्तपद 'सम्मान-अपमान' के लिए कौन-सा विग्रह और समास का नाम उचित होगा? A. सम्मान और अपमान, द्वंद्व समास B. सम्मान और अपमान देने वाला, बहुव्रीहि समास C. सम्मान के साथ अपमान, तत्पुरुष समास D. सम्मान और अपमान, अव्ययीभाव समास 19 / 20 19. म्न में से समस्तपद 'तिल-चावल' के लिए कौन-सा विग्रह और समास का नाम उचित होगा? A. तिल रूपी चावल, कर्मधारय समास B. तिल में चावल, तत्पुरुष समास C. तिल और चावल, अव्ययीभाव समास D. तिल और चावल, द्वंद्व समास 20 / 20 20. निम्न में से समस्तपद 'भूल-चूक' के लिए कौन-सा विग्रह और समास का नाम उचित होगा? A. भूल और चूक, अव्ययीभाव समास B. भूल और चूक, द्वंद्व समास C. भूल और चूक, तत्पुरुष समास D. भूल और चूक, कर्मधारय समास Your score is 0% Restart quiz JOIN WHATSAPP CHANNEL JOIN TELEGRAM CHANNEL 2023-12-19