इस पाठ के प्रश्न-उत्तर के लिए क्लिक करें। JOIN WHATSAPP CHANNEL JOIN TELEGRAM CHANNEL जाग तुझको दूर जाना 0% Created by egyan जाग तुझको दूर जाना (महादेवी वर्मा) 1 / 30 व्योम का क्या अर्थ है? चुपचाप अंधकार कंपन आकाश 2 / 30 ‘मदिरा माँग’ में कौन-साअलंकार है? उत्प्रेक्षा उपमा रूपक अनुप्रास 3 / 30 ‘सो गई आँधी’ में............... अलंकार है। रूपक मानवीकरण अनुप्रास उपमा 4 / 30 'अमरता-सुत' से क्या अभिप्राय है? अमर व्यक्ति निडर व्यक्ति सब पर शासन करने वाला अमर ब्रह्म की सन्तान 5 / 30 'मोम के बंधन सजीले' से क्या अभिप्राय है? सांसरिक मोह और आकर्षण व्यक्ति की दुर्बलता जीवन पाठ की कठिनाई मोम की बेड़ियाँ 6 / 30 निम्न में से किसका अर्थ 'दृढ़ संकल्प' है? अचल चिर सजग उनींदी 7 / 30 ‘मधुप की मधुर’ ........................ अलंकार है। अनुप्रास दीपक रूपक मानवीकरण 8 / 30 'अंगार-शय्या' में कौन सा अलंकार है? अनुप्रास यमक उपमा रूपक 9 / 30 ‘अंगार-शय्या' पर मृदुल कलियाँ बिछाना’ में.................... अलंकार है। अनुप्रास उत्प्रेक्षा यमक विरोधाभास 10 / 30 कवयित्री के अनुसार क्रांतिकारी व्यक्ति किसके बदले मदिरा ले आया है? अमृत दूध चाय जल 11 / 30 'हिमगिरि के हृदय' में कौन सा अलंकार है? रूपक उत्प्रेक्षा उपमा अनुप्रास 12 / 30 सत्य कथन बताएँ- कवयित्री के अनुसार स्वतंत्रता संग्राम में शामिल वीरों को मोह में बंध जाना चाहिए। सुख-साधनों का मोह त्यागकर स्वतंत्रता के लिए बढ़ते रहना चाहिए। दोनों कथन असत्य हैं। केवल कथन 2 सत्य है। दोनों कथन सत्य हैं। केवल कथन 1 सत्य है 13 / 30 निम्न में से किसका अर्थ जेल है? कारा पंथ क्रंदन मधुप 14 / 30 ‘सजेगा आज पनी’ – पानी में............ अलंकार है। श्लेष रूपक उत्प्रेक्षा उपमा 15 / 30 कवयित्री के अनुसार संघर्षरत् वीर का कठोर हृदय किस चीज़ से गल गया है? वर्षा के जल से आँसुओं के जल से समुद्र के पानी से किसी से नहीं 16 / 30 कवयित्री नाशवान पथ पर निशान छोड़ने को क्यों कह रही है? अन्य लोग निशान मिटा सकें। इनमें से कोई नहीं अन्य लोग अनुसरण कर सकें। कोई भी अनुसरण न कर सके 17 / 30 कवयित्री के अनुसार हृदय में....... होने पर ही आँखों में पानी सुशोभित होता है। दुख उत्साह घृणा निराशा 18 / 30 सत्य कथन बताएँ- कवयित्री के अनुसार स्वतंत्रता संग्राम में शामिल वीरों को भौतिक आकर्षणों से दूर रहना चाहिए। बाधाओं से प्रेरणा लेते हुए अपनी हार को जीत में बदलना चाहिए। केवल कथन 1 सत्य है। केवल कथन 2 सत्य है। दोनों कथन सत्य हैं। दोनों कथन असत्य हैं। 19 / 30 'जाग तुझको दूर जाना' कविता में ............... रस है। करुण रस वीर रस शृंगार रस भयानक रस 20 / 30 'जाग तुझको दूर जाना' गीत में संघर्षशील स्वाधीनता सेनानी की आँखें कैसी दिखाई दे रही हैं? बंद सूजी हुई नींद से भरी हुई लालिमा युक्त 21 / 30 'जाग तुझको दूर जाना' गीत में किसको संबोधित किया गया है? जीवन संघर्ष के पथ पर अग्रसर पथिक को अराध्य की प्राप्ति के लिए व्यग्र भक्त को इन सभी को स्वाधीनता सेनानियों को 22 / 30 'जग तुझको दूर जाना' एक .............. है। शोक गीत हास्य गीत युद्ध गीत उद्बोधन गीत 23 / 30 निम्न में से आलोक का क्या अर्थ है? बिजली प्रकाश नाश पर्वत की चोटियाँ 24 / 30 कवयित्री के अनुसार मौन रहने वाला ......................... भले ही आज आँसू बहाने लगे। पहाड़ पृथ्वी आकाश मार्ग 25 / 30 ‘जीवन-सुधा’ में............ अलंकार है। उत्प्रेक्षा उपमा रूपक अनुप्रास 26 / 30 'जाग तुझको दूर जाना' किस काव्य-संग्रह में संकलित है? यामा रश्मि सांध्य गीत दीपशिखा 27 / 30 'जाग तुझको दूर जाना' कविता में ............... काव्य गुण है। ओज इनमें से कोई नहीं प्रसाद माधुर्य 28 / 30 'तितलियों' से कवयित्री का क्या आशय है? मोह लेने वाला धन सुंदर मोह लेने वाली युवतियाँ मोह लेने वाले रंग मोह लेने वाली तितलियाँ 29 / 30 कवयित्री के अनुसार स्वतंत्रता संग्राम में शामिल वीरों को किससे मुक्त होना होगा? इन सभी से सांसारिक मोह माया से सुख उपभोग से स्त्रियों के आकर्षण से 30 / 30 'जीवन-सुधा' में ............. अलंकार है। अनुप्रास यमक रूपक श्लेष Your score is 0% Restart quiz इस पाठ के प्रश्न-उत्तर के लिए क्लिक करें। JOIN WHATSAPP CHANNEL JOIN TELEGRAM CHANNEL 2020-12-12