0% Created by egyan नादान दोस्त (कहानी) 1 / 30 1) केशव और श्यामा के सवालों का जवाब कौन नहीं देता था? A) चाचा – चाची B) माता – पिता C) दादा – दादी D) मौसा – मौसी 2 / 30 2) दोनों बच्चों के अनुसार चिड़िया के सामने क्या मुसीबत थी? A) ये सभी B) बच्चों का दाना इक्ट्ठा करना C) बच्चों को गर्मी से बचाना D) बच्चों का घोंसला बनाना 3 / 30 3) केशव और श्यामा किस प्रकार दिल को तसल्ली देते थे? A) एक दूसरे से बात करके B) माँ से पूछकर C) पिता से पूछकर D) किताब से जानकार 4 / 30 4) केशव ने रोनी सूरत क्यों बना ली? A) अंडे टूट जाने पर श्यामा द्वारा पिटाई के डर से B) ये सभी C) अंडे टूट जाने पर माँ द्वारा पिटाई के डर से D) अंडे टूट जाने पर पिता द्वारा पिटाई के डर से 5 / 30 5) किसके घर में चिड़िया ने अंडे दिए थे? A) श्याम के B) कृष्ण के C) राम के D) केशव के 6 / 30 6) 'हिमकत' शब्द का अर्थ है- A) युक्ति (उपाय) B) हिम्मत C) किस्मत D) बहादुरी 7 / 30 7) ‘नादान दोस्त’ पाठ के लेखक कौन हैं? A) माखनलाल चतुर्वेदी B) कृष्णा सोबती C) प्रेमचंद D) ममता कालिया 8 / 30 8) 'नादान दोस्त' पाठ में किस मौसम का जिक्र है? A) बरसात का B) ठंड का C) सभी का D) गर्मी का 9 / 30 9) केशव के पापा कहाँ गए थे? A) अपने गाँव B) बाजार C) खेत में D) दफ़्तर 10 / 30 10) केशव कार्निस तक कैसे पहुँचा? A) स्टूल व नहाने की चौकी लगाकर B) रस्सी के सहारे से C) पेड़ के सहारे से D) सीढ़ी लगाकर 11 / 30 11) अंडों की संख्या कितनी थी? A) दो B) तीन C) चार D) पाँच 12 / 30 12) अंडों की देखभाल के लिए केशव और श्यामा धीरे से बाहर निकले क्योंकि A) ये सभी B) वे माँ की नींद नहीं तोड़ना चाहते थे। C) माँ नहीं चाहती थीं कि वे बाहर धूप में घूमें। D) माँ नहीं चाहती थीं कि वे चिड़ियों की देखभाल करें। 13 / 30 13) केशव और श्यामा ने चिड़ियों के खाने के लिए क्या बिखेरा? A) मक्का B) गेहूँ C) बाजरा D) चावल 14 / 30 14) अंडों के बारे में दोनाें आपस ही में सवाल-जवाब करके अपने दिल को तसल्ली क्यों दे दिया करते थे? A) ये सभी B) केशव और श्यामा की माता जी घर के कामों में बहुत व्यस्त रहती थीं। C) उन दोनों के सवालों का जवाब देने के लिए कोई नहीं रहा था। D) उनके पिता के पास पढ़ाई-लिखाई का कार्य हुआ करता था। 15 / 30 15) चिड़ा-चिड़िया को देख कर केशव और श्यामा को किसकी सुध-बुध न रहती थी? A) दूध जलेबी की B) विद्यालय की C) सोने की D) काम की 16 / 30 16) केशव ने ज्यों ही कार्निस पर हाथ रखा - A) स्टूल गिर गया B) ये सभी C) दोनों चिड़ियाँ उड़ गई D) चौकी टूट गई 17 / 30 17) बच्चों की आँखों में नींद क्यों नहीं थी? A) कार्निस की ओर जाने की उत्सुकता के कारण B) गर्मी के कारण C) माँ के डर के कारण D) पिताजी के डर के कारण 18 / 30 18) 'पेचीदा' शब्द का क्या अर्थ है? A) सरल B) सामान्य C) बड़ा D) कठिन 19 / 30 19) पत्थर की प्याली को क्यों साफ़ किया गया? A) ताकि उसमें चिड़िया के बच्चों के लिए पीने का पानी भरा जा सके। B) ताकि उसमें पौधा उगा सकें। C) ताकि उसमें चिड़िया के बच्चों के लिए चावल भरा जा सके। D) ताकि उसमें अंडे रखे जा सकें। 20 / 30 20) बच्चों के मन में क्या जिज्ञासा थी? A) इनमें से कोई नहीं B) चिड़िया के अंडों से बच्चे बनने की प्रक्रिया देखने की C) चिड़िया के लिए सभी प्रबंध करने की D) अंडों को देखने की 21 / 30 21) बच्चों ने किसके अंडे देखे? A) मुर्गा मुर्गी के B) ये सभी C) चिड़ा चिड़िया के D) मोर मोरनी के 22 / 30 22) अंडे गंदे क्यों हो गए थे? A) गिरने पर B) मिट्टी से C) केशव द्वारा छूने पर D) वर्षा से 23 / 30 23) केशव ने अंडे किस पर रखे थे? A) गद्दी पर B) घास पर C) लकड़ी पर D) मिट्टी पर 24 / 30 24) केशव ने घोंसले पर किससे छाया की थी? A) कपड़े से B) सूखी घास से C) कूड़े की टोकरी से D) तिरपाल से 25 / 30 25) श्यामा ने टूटे हुए अंडे कब देखे? A) चार बजे B) दस बजे C) दो बजे D) बारह बजे 26 / 30 26) चिड़िया ने अंडे कहाँ दिए थे? A) पेड़ पर B) कार्निश पर C) अलमारी में D) छत पर 27 / 30 27) श्यामा ने माँ को यह क्यों नहीं बताया कि दरवाज़ा केशव ने खोला था? A) केशव की नाराजगी से बचने के लिए B) कहीं माँ दोनों की पिटाई न कर दे। C) कहीं माँ केशव की पिटाई न कर दे। D) कहीं माँ पिताजी को न बता दे। 28 / 30 28) गद्दी के लिए चिथड़े कौन लेकर आया था? A) केशव B) श्यामा C) बाबूजी D) अम्मा 29 / 30 29) केशव और श्यामा ने चिड़िया और अंडों की देखभाल के लिए किन तीन बातों का ध्यान रखा? A) केशव और श्यामा ने उनके लिए कपड़े का चिथड़ा बिछाया, जिससे उन्हें आरामदायक घोंसला दिया जा सके। B) उनके दाना-पानी के लिए चावल के दाने व प्याली का इंतजाम किया। C) धूप से बचाने के लिए अंडों के सिर पर एक टोकरी लगा दी। D) ये सभी 30 / 30 30) केशव और श्यामा ने अंडों के बारे में क्या-क्या अनुमान लगाए? A) घोंसला कैसा होगा? B) ये सभी C) अंडे कितने बड़े होंगे? D) किस रंग के होंगे? Your score is 0% Restart quiz JOIN WHATSAPP CHANNEL JOIN TELEGRAM CHANNEL 2022-06-23